अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जैल…..

तनवीर अली हरिद्वार:– हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आला अधिकारियों के निर्देश पर द्रव्य में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना भगवानपुर क्षेत्र मे सघन चैकिंग अभियान चलाया गया इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरपुर से सिरचन्दी जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति को संदिग्ध के तौर पर रोककर पूछताछ कि गयी तो उसने अपना नाम वक्कार पुत्र छोटा नि0 ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया जिसके कब्जे से 53.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर मे अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया इसी प्रकार दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर मण्डावर बस स्टाप के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में चैक किया गया जिसने अपने नाम शहनवाज पुत्र इकराम नि0 सिरचन्दी भगवानपुर बताया जिसकी जामा तलाशी में कुल 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर मे अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया अभिय़ुक्तगणो को वास्ते रिमाण्ड आज श्रीमान न्यायालय NDPS COURT पेश किया जा रहा है ।


पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त वक्कार द्वारा बताया गया कि वह सोनू नाम के एक व्यक्ति जो रुडकी में रहता है और फुटकर स्मैक की तस्करी करता है वह कभी – कभी गांव में आता है उससे ही मैं स्मैक खरीदता हूं और फुटकर में फैक्ट्री एरिया एंव जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आते है उन्हे बेच देता हूं एक बिट 500 रुपये में बेचता हूं एक ग्राम में लगभग 16 – 17 बिट बन जाती है। इसी प्रकार शहनवाज ने बताया कि मैं स्मैक वक्कार से लेता हूं जिसको आप लोगो ने पकड लिया है अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा संगठित अपराध में संलिप्त होने पर उपरोक्त अभियुक्तो के विरुध गैगेस्टर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
नाम पता अभियुक्तगण


बरामदगी
1- अभि0 वक्कार से 53.07 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू व मोबाईल फोन सैमसंग
2- अभि0 शहनवाज से 12 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू
कुल 65.07 ग्राम स्मैक


पुलिस टीम में
1- श्री पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी मंगलौर
2- श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर
3- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह
4- उ0नि0 सत्येन्द्र नेगी
5- 985 देवेन्द्र सिंह
6- का0 800 गीतम सिंह
7- का0 364 ललित यादव
8- का0 605 संजय पुरी
9- 769 संजय पंवार
10- का0 1192 संजय रावत शामिल रहे।

You may have missed