हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे 13 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. देखें क्या है पूरा मामला…..

तनवीर अली :—हरिद्वार हरकी पैड़ी पर पिछले कुछ दिनों से धार्मिक मर्यादाओं को आहत करने वाली घटनाएं सामने आ रही थी, कभी डांस या यहाँ हुक्का पार्टी तो कभी बर्थडे मनाते वीडियो वायरल हो रहे थे। उन घटनाओं के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है। हर की पौड़ी क्षेत्र से हुड़दंग मचाते 13 लोगों को पुलिस थाने लेकर आई।यह सभी लोग दिल्ली,पंजाब, हरियाणा आदि पड़ोसी राज्यों के निवासी हैं। खास बात यह है कि पुलिस इन सभी लोगों को पकड़कर हरिद्वार कोतवाली ले आई और सभी लोगों से गंगा मैय्या के जयकारे के नारे भी लगवाए। इन्हें शपथ भी दिलाई गई कि वो कभी भी गंगा में कचरा गंदगी नही डालेंगे और न ही कभी हुडदंग मचाएंगे।

आपको बता दे हरिद्वार पुलिस ने पहले ही कहा था हर की पौड़ी जैसे पवित्र स्थलों पर गंदगी करने वाले मतलब अपवित्रता वाली हरकतें करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा लेकिन कुछ असामाजिक तत्व फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते इसलिए ऐसे लोगों को नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा हरिद्वार पुलिस हरिद्वार के पवित्र स्थलों के प्रति पूरी तरह सजग रहेगी हर की पौड़ी पर फिर पूछ ऐसे ही हुड़दंग करने वाले व्यक्ति कुछ ऐसी ही हरकतें करते दिखाई दिये जिनके कारण वह पुलिस की कार्यवाही का निशाना बन गए।हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने बताया कि हर की पौड़ी पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।जो आगे भी जारी रहेगी।

हर की पौड़ी क्षेत्र में हुड़दंग व मादक पदार्थों का सेवन आदि करने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 9 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश शाह के नेतृत्व में हर की पौड़ी क्षेत्र में हुड़दंग कर रहे कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही जनता से अपील भी की जा रही है कि धार्मिक स्थल पर सदाचरण का व्यवहार करें। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

You may have missed