तनवीर अली हरिद्वार:–एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष खानपुर अभिनव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान क्षेत्र वासियों से नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए नशा त्यागने ओर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष खानपुर अभिनव शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई रैली गांव के मुख्य चौक,तुगलपुर,जोगावाला,चंदपुरी,माडाबेला,सिंकन्दरपुर,गोवर्धनपुर, शाहपुर ,प्रह्लादपुर हस्तमौली, से होते हुए थाना खानपुर पहुंची। रैली के दौरान ग्रामीणों को नशीले पदार्थ त्यागने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर तो कुप्रभाव पड़ता ही है साथ ही उसका भविष्य भी अंधकार की ओर चला जाता है। नशा करने वाले व्यक्ति की समाज मे भी कोई इज्जत नही रहती है। इसलिए नशे को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए। उन्होंने नशा त्यागने के साथ इस कारोबार में लिप्त लोगो के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की।उपनिरिक्षक आशीष नेगी ने भी नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए लोगों को नशा त्यागने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर एसआई आशीष शर्मा,उपेन्द्र बिष्ट कॉन्स्टेबल विक्रम,प्रदीप,चालक ,कुलदीप आदि सहित ग्रमीण भी मौजूद रहे।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”