कोतवाली लक्सर नशा तस्करो के विरुद्व हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
*युवाओं के नसो में जहर घोलने वाले नशा तस्कर व मेडिकल संचालक को नशीले दवाओ के साथ धर दबोचा*
*क्षेत्र में पुलिस की निरन्तर सक्रियता/निगरानी से मिल रही है कामयाबी*
*कब्जे 480 नशीली कैप्सूल किये व मो0सा बरामद, तथा तस्कर की निशादेही पर नशा व्यापारी मेडिकल संचालन को भी लिया हिरासत मे*
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी हेतु पुलिस टीमें गठित गयी ।
दिनांक 19.08.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक नशा तस्कर नईम को 480 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर क्षेत्र से पकडा गया, तथा पूछताछ में आरोपी द्वारा नशीली दवा को पुहाना भगवनापुर से लाना बताया जिस पर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पता रसी के दिनांक 20.08.2025 को मैडिकल संचालक अदनान को भी पकडा गया ।
आरोपितों के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1-नईम पुत्र सलीम निवासी सालियर थाना गंगनहर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार.
2-अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार.
*विवरण बरामदगी-*
1-कुल 480 कैप्सूल ( diclomine hydrochloride tramadol ) कुल मात्रा 316.8 ग्राम
2-मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर रंग काला
3-एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 कर्मवीर सिंह
2-उ0नि0 हरीश गैरोल
3-हे0कानि0 रियाज अली
4-हे0कानि0 पंचम प्रकाश-
5-हे0कानि0 शूरवीर तोमर
6-कानि0 रविन्द्र सिंह
More Stories
फर्जी फौजी बनकर धोखाधडी करने वाला आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में…..लापता फौजी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर….फौजी की जमीन को अपने ही साथी के कराया नाम….
जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर लक्सर की कार्यवाही बिना हेलमेट…. तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित कई मानकों पर की गई चैकिंग…6 शराबी चालक आए कार्यवाही की जद में,सभी वाहन किए सीज…..
जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 3 संदिग्ध दबोचे… चैकिंग के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी…. आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 4 कारतूस किए बरामद….