सड़क सुरक्षा एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान
हरिद्वार, दिनांक ___ :
सड़क सुरक्षा एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए परिवहन विभाग हरिद्वार एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है।
⸻
चेकिंग अभियान की मुख्य बातें:
👉 नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की जांच
• वाहन चालकों की ब्रिथ एनालाइज़र से जांच की गई।
• नशे में पाए जाने वाले चालकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की गई।
👉 वाहन एवं ड्राइविंग दस्तावेजों की जांच
• ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि की जांच की गई।
• आवश्यक दस्तावेज़ न पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की गई।
👉 असुरक्षित एवं लापरवाह ढंग से वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही
• सड़क पर तेज गति, गलत दिशा में चलने या यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर विशेष नज़र रखी गई।
• इस प्रकार की लापरवाही करने वालों पर तुरंत कार्यवाही की गई।
⸻
अभियान में चालान विवरण
• कुल 30 चालान किए गए।
• अनुमानित ₹4 लाख का कंपाउंडिंग किया गया।
• इनमें से 1 मामला ड्रिंक एंड ड्राइव का पाया गया।
⸻
अभियान में शामिल अधिकारीगण
इस विशेष चेकिंग अभियान में निम्न अधिकारीगण सम्मिलित रहे:
• सुश्री नेहा झा, एआरटीओ (ई)
• सीओ शिशुपाल नेगी
• एसओ श्यामपुर – नितेश कुमार
• एसओ लालढांग – गगन मैठाणी
• चंडी चौकी प्रभारी – रावत जी
• टीटीओ चिड़ियापुर टास्क फोर्स – भरत भूषण
• टीएसआई – अश्विनी कुमार
• टीएआई – संदीप कुमार
• टीसी – अनिल कुमार
• टीसी – राहुल भारती
⸻
विभाग की अपील
परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग आमजन से अपील करते हैं कि—
• नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएँ।
• अपने सभी वाहन दस्तावेज़ अद्यतन एवं वैध रखें।
• सड़क पर सुरक्षित एवं नियमों के अनुसार वाहन चलाएँ।
यह विशेष चेकिंग अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा। विभाग का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम करना और नागरिकों को सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।
More Stories
फर्जी फौजी बनकर धोखाधडी करने वाला आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में…..लापता फौजी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर….फौजी की जमीन को अपने ही साथी के कराया नाम….
जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर लक्सर की कार्यवाही बिना हेलमेट…. तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित कई मानकों पर की गई चैकिंग…6 शराबी चालक आए कार्यवाही की जद में,सभी वाहन किए सीज…..
जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 3 संदिग्ध दबोचे… चैकिंग के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी…. आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 4 कारतूस किए बरामद….