नशा तस्करों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस की कार्यवाही,लगभग 08 पेटी देसी/अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने किया सीज।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने- अपने क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-
*01: कोतवाली पटेलनगर*
*180 पव्वे देशी शराब व 87 पव्वे अग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
दिनाँक 15-08-2025 को पटेलनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भूडपुर के पास से 01 अभियुक्त राजू पुत्र केहर सिंह को 180 पव्वे टेट्रा पैक देशी मसालेदार शराब व 87 पव्वे अग्रेंजी शराब मैक्डावल कुल 267 पव्वे शराब के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर *मु0अ0सं0-426/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
1- राजू पुत्र केहर सिंह निवासी भूडपुर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 44 वर्ष
*बरामदगी:*
1- 180 पव्वे देशी शराब ट्रेटा पैक माल्टा
2- 87 पव्वे अग्रेजी शराब मैक्डावल
*(कुल 267 पव्वे अवैध शराब)*
*02: कोतवाली डोईवाला:
*85 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अभियुक्त की स्कूटी को किया सीज ।*
दिनांक 15-08-25 को डोईवाला पुलिस द्वारा जौलीग्रान्ट चौकी के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रवि चौहान पुत्र स्व0 जसवन्त सिंह को 85 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: एचआर-19-सी-3736 को सीज किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर *मु0अ0स0- 223/2025 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
रवि चौहान पुत्र स्व0 जसवन्त सिंह निवासी चंदबनी बंसल होम शिमला बाईपास रोड, देहरादून, उम्र-30 वर्ष
*बरामदगी:*
01- अवैध देसी शराब- 85 टेट्रा पैक
02- घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: एचआर-19-सी-3736
More Stories
फर्जी फौजी बनकर धोखाधडी करने वाला आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में…..लापता फौजी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर….फौजी की जमीन को अपने ही साथी के कराया नाम….
जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर लक्सर की कार्यवाही बिना हेलमेट…. तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित कई मानकों पर की गई चैकिंग…6 शराबी चालक आए कार्यवाही की जद में,सभी वाहन किए सीज…..
जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 3 संदिग्ध दबोचे… चैकिंग के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी…. आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 4 कारतूस किए बरामद….