स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार में, स्कूली बच्चों के “देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं बीएचईएल हरिद्वार लेडीज क्लब की संरक्षिका, श्रीमती नंदन कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया । बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ाना हम सब का दायित्व है* – *नंदन कुमारी,
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार में, स्कूली बच्चों के “देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं बीएचईएल हरिद्वार लेडीज क्लब की संरक्षिका, श्रीमती नंदन कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती नंदन कुमारी ने कहा कि इस तरह के देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से, न केवल बच्चों बल्कि बड़ों में भी राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास होता है । उन्होंने कहा कि अभिभावक या शिक्षक के रूप में यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इन बच्चों को, हर उस चीज के लिए प्रेरित करें, जिससे राष्ट्र के प्रति इनका लगाव और बढ़े । श्री रंजन कुमार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन बच्चों ने, देश प्रेम से ओत-प्रोत अपनी प्रस्तुतियों से हर किसी का दिल जीत लिया है । उन्होंने कहा कि बच्चों में देशप्रेम की भावना जगाना, उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
कार्यक्रम में उपनगरी स्थित विद्यालयों जैसे कि बाल मन्दिर, विद्या मन्दिर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मन्दिर, गुरुनानक एकेडमी, शिवडेल स्कूल तथा सरस्वती विद्या मन्दिर के बच्चों की, मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । सभी प्रतिभागी टीमों को श्रीमती नंदन कुमारी तथा श्री रंजन कुमार ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक तथा मीडिया कर्मी आदि उपस्थित थे । अपर महाप्रबंधक (टीएएक्स, सीएंडपीआर) श्री संजय पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा श्रीमती ईरा गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया । राष्ट्रगान के साथ इस देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ ।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई…. एसएसपी को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस को मिली बडी सफलता… देहरादून में अवैध तरीके रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार…..फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड व ड्राइविंग लाइसेन्स हुआ बरामद…
हरिद्वार पुलिस की मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी से मेडिकल संचालकों में मचा हड़कंप…. मेडिकल स्टोरो में लगे CCTV कैमरों का किया निरीक्षण…मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे न होने पर 14 मेडकल स्टोरो का किया धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान…
जनपद हरिद्वार में कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद…. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किए आदेश….रेड अलर्ट का असर…