जागरुकता कार्यक्रम 84 UK NCC battalion camp फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इमलीखेड़ा रुड़की को दिया गया प्रशिक्षण….लगभग 300 से अधिक एनसीसी कैडेट एवं प्रशिक्षक स्टाफ ने किया प्रतिभाग…. अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एलपीजी सिलेंडर लिकेज से होने वाली हानि के बारे मे किया जागरूक…..

फायर स्टेशन रुड़की,जन जागरुकता कार्यक्रम 84 UK NCC battalion camp फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इमलीखेड़ा रुड़की को दिया गया प्रशिक्षण*

*लगभग 300 से अधिक एनसीसी कैडेट एवं प्रशिक्षक स्टाफ ने किया प्रतिभाग*

*अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एलपीजी सिलेंडर लिकेज से होने वाली हानि के बारे मे किया जागरूक*

जन जागरण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत फायर यूनिट रुड़की द्वारा 84 UK बटालियन एनसीसी कैडेट कैंप फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इमली खेड़ा रुड़की में चल रहे एनसीसी कैडेट कैंप प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स को टीम द्वारा प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एलपीजी सिलेंडर लिकेज से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया एवं समझाया गया विशेष कर बिजली की आग पर पानी का प्रयोग बिल्कुल ना करें तेल की आग पर फोम कंपाउंड का प्रयोग करें उपकरणों को चलाकर भी दिखाया गया।

साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी बताया एवं समझाया गया जहरीले धूएं भरे वातावरण में ब्रीदिंग ऑपरेटरस सेट का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है के बारे में प्रयोग करके दिखाया गया।

एनसीसी कैडेट समाज का एक अभिन्न अंग है क्योंकि आप लोग अनुशासन में रहकर देश एवं समाज में किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं फायर टीम द्वारा आपातकालीन नंबर 112 के महत्व को भी बताया एवं समझाया गया ।

टीम द्वारा यातायात संबंधी नियमों हेलमेट पहनना सीट बेल्ट पहनना वाहन चलाते समय क्यों आवश्यक के बारे में भी विस्तार से बताया एवं समझाया गया उक्त कैंप में लगभग 300 से अधिक एनसीसी कैडेट एवं प्रशिक्षक स्टाफ ने भाग लिया 84 यूके एनसीसी बटालियन कमांडिंग ऑफिसर महोदय ने प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को अग्निशमन संबंधी अति आवश्यक जानकारी देने पर कैंप में प्रतिभाग करने पर फायर यूनिट टीम रुड़की की टीम आभार व्यक्त किया ।

*टीम का विवरण*
1 लीडिंग फायरमैन विपिन सैनी
2 चालक मोहन सिंह नेगी
3 फायरमैन मदन सिंह चौहान

You may have missed