कोतवाली रानीपुर,हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, काफ़ी समय से फरार वारंटी को धर दबोचा*
*₹5000 का ईनामी आरोपी है अभियुक्त, गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने*
*मुस्लिम फण्ड से सस्ते दरों पर लोन दिलवाने के नाम की थी लाखों की धोखाधड़ी*
*जल्द अमीर बनने की चाहत में आरोपी ने मनी ग्रोथ मार्केटिंग में लगाये थे धोखाधड़ी के पैंसे*
माननीय न्यायालय से प्राप्त ग़ैर ज़मानती वारंटों की शत प्रतिशत तामील करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मुक़दमा अपराध संख्या 258/25 धारा 318(4), BNS से संबंधित वांछित आरोपी मोहम्मद यूसुफ ख़ान पुत्र याकूब खान को धनौरी पुल से आगे नेशनल कॉलेज के पास से दबोचने में सफलता हासिल की।
आरोपी द्वारा मुस्लिम फण्ड से सस्ते दरों पर लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की गई है जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा NBW जारी किया गया था।
आरोपी काफ़ी शातिर है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ़्तारी पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी ने लाखों की धोखाधड़ी कर सारे पैसे मनी ग्रोथ मार्केटिंग में लगाये ताकि जल्दी से अमीर बन सके।
*नाम पता अभियुक्त*
मौ० युसुफ खांन पुत्र याकूब खान निवासी वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर नियर कुबा मस्जिद मेरठ जिला मेरठ उ०प्र० उम्र-47 वर्ष
*बरामदगी*
1- भारत सरकार द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी आधार कार्ड संख्या-435070295238 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना पता हाउस नम्बर-1 ग्राम भिटौरा सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड अंकित करवाया गया है ।
2- अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी-DL-NO-UP1520230024698 जो UP-15 मेरठ से जारी हुआ है इसमे अभियुक्त के द्वारा अपना पता-वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर नियर कुबा मस्जिद मेरठ जिला मेरठ उ०प्र० अंकित करवाया गया है ।
3- भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम पर जारी निर्वाचन कार्ड संख्या-WPH0839746 जिसमे अभियुक्त ने अपना पता मकान नम्बर-360 इस्लामनगर वार्ड-3 पोस्ट-तहसील सितारगंज जिला-उधम सिंह नगर पिन-262405 अंकित करवाया गया है ।
4- AMICABLE EDUCATION CHARITABLE SOCIETY द्वारा अभियुक्त मोहम्मद युसुफ खान के नाम जारी GENERAL SECRETARY का कार्ड नम्बर-UPASGS03/MYM313/A1 जिसमे अभियुक्त के द्वारा अपना पता वी0-63 सैक्टर-12 शास्त्री नगर मेरठ अंकित करवाया गया है ।
5- AMICABLE EDUCATION SOCIETY द्वारा जारी डेबिट कार्ड CVV-N0-4173491014270791 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना नाम मोहम्मद खान अंकित करवाया गया है ।
6- इन्डियन ओवरसीज बैक द्वारा जारी डेबिट कार्ड CVV-N0-4514521517465486 जिसमे अभियुक्त द्वारा अपना नाम मोहम्मद युसुफ खान अंकित करवाया गया है लेकिन कार्ड के पीछे हस्ताक्षर खान मुहम्मद के नाम से किये गये है ।
More Stories
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य को अपना एक माह का वेतन दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में… विधायक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना है अत्यंत दुखद एवं व्यथित करने वाली…
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद हरिद्वार,अवैध देह व्यापार की शिकायत पर….ÀHTU की तावड़तोड़ छापेमारी….होटल ,ढाबा, लॉज, स्पा सेंटरों पर मची अफ़रातफ़री….
चोरी की दो घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा…घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को पटेलनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार….कब्जे से चोरी हुए मोबाइल फोन व नगदी की बरामद….