थाना पथरी,नशा तस्करी पर हरिद्वार पुलिस का वार है जारी लगातार,अवैध स्मैक ले जा रहा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 10.2 ग्राम अवैध स्मैक बरामद*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के दृष्टीगत थाना पथरी पुलिस ने दिनांक 02.07.2025 को दौराने चैकिंग एक नशा तस्कर को 10.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पथरी क्षेत्र से दबोचा। थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 369/25 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट
*विवरण आरोपित-*
समीर पुत्र मुन्ना हसन निवासी ग्राम नसीरपुर कलां थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*विवरण बरामदगी-*
1- 10.2 ग्राम अवैध स्मैक
2- 1100/- रुपये नगद
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 रोहित कुमार
2- कानि0 अजीत तोमर
3- कानि0 ब्रह्मदत्त जोशी
More Stories
समाजसेवी संजय धनगर के कार्यालय पर ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर का किया गया स्वागत…धनगर समाज के मुद्दों पर चर्चा कर अहिल्याबाई होल्कर जी की जीवनी अपने बच्चों को पढ़ने के लिए किया प्रेरित…..
ज्वालापुर पुलिस की टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर….कब्जे से 1 चोरी की बैटरी व घटना में प्रयुक्त कार i-10 कार की बरामद….
सेवा,समर्पण और संवेदना के मूल्यों को साकार करते हुए रोटरी क्लब, कनखल ने गंगा कैंसर होस्पिस, हरिद्वार को आवश्यक चिकित्सीय सामग्री का किया दान…यह पहल गंभीर रूप से बीमार रोगियों की देखभाल में होगी सहायक सिद्ध….