हरिद्वार। हरिद्वार में वन विभाग की टीम ने मॉनिटर लिजर्ड के अंगों के साथ वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने तस्कर के कब्जे से 4 नग नग हत्था जोड़ी (मॉनिटर लिजर्ड के अंग) बरामद हुए किए हैं। आपको बता दे की विशालकाय छिपकली जैसे दिखने वाले जीव के अंगों का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और टोटके में होता है। अमूमन दीपावली से पहले इनकी डिमांड बढ़ जाती है। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने हरिद्वार के बस स्टैंड के पास से वन्य जीव तस्कर को गोह के अंगों के साथ गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी के मुताबिक, गुप्ता सूचना के आधार पर हरिद्वार के बस स्टैंड के पास से गौरव शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी रुड़की को चार नग मॉनिटर लिजर्ड के हेमी पेनिस के साथ पकड़ा है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दे की मॉनिटर लिजर्ड को गोह के नाम से भी जाना जाता है। ये जीव छिपकली की तरह दिखता है। लेकिन इसकी लंबाई और वजन छिपकली से कई गुना ज्यादा होता है। इसी के साथ जानकारी देते हुए हरिद्वार वन प्रभाग रेंज के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथासंशोधित 2023 के अनुसूची-1 में दर्ज है।
हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा सर्वसाधारण से अपील की गई है कि वन्यजीवों एवं वन्यजीवों के अंगों की तस्करी वन अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आता है. कुछ व्यक्तियों द्वारा लोगों को गुमराह कर वन्य जीव के अंगों का पूजा-पाठ आदि में उपयोग किए जाने की सलाह दी जाती है, जो कि भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथासंशोधित 2023 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। अगर कोई व्यक्ति उक्त अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी सूचना वन विभाग या निकट वन चौकी को देने का कष्ट करें।ऐसे लोगों के खिलाफ द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….