हरिद्वार सीनियर सिटिजन डे केयर होम सदस्यों द्वारा श्री जगदीश लाल पाहवा सहित अन्य सदस्यों की वैवाहिक वर्षगाँठ का उल्लासपूर्ण आयोजन
हरिद्वार शिवालिक नगर में स्थित सीनियर सिटिजन डे केयर होम द्वारा आज अपने सम्माननीय सदस्यों उमाकान्त जी, जगदीश लाल पाहवा जी एवं एस.के.अग्रवाल जी की वैवाहिक वर्षगाँठ तथा नौटियाल जी के जन्मदिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया । इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्य, परिवारजन, और समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में हवन एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया,जिसमें सम्मानीय सदस्यों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन तथा दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी ।
कार्यक्रम के दौरान पाहवा जी द्वारा सभी सदस्यों को भारत माता चित्र प्रदान कर एवं गायत्री पटके पहना कर सभी का सम्मान एवं आभार प्रकट किया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया |
सीनियर सिटिजन फोरम की ओर से श्री सर्वेश गुप्ता जी एवं धस्माना जी ने कहा कि सदस्यों के साथ इस विशेष पल को मनाते हुए हमें गर्व का अनुभव हुआ | कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री सानिढया जी, अजित जैन, रस्तोगी जी, मानिकताला जी, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, सुनील कुमार चौहान एवं विनोद मित्तल जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये |
कार्यक्रम में सीनियर सिटिजन फोरम के सभी सदस्यों एवं परिवारजनो ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया |
सीनियर सिटिजन डे केयर होम के सदस्यों द्वारा जगदीश लाल पाहवा सहित अन्य सदस्यों की वैवाहिक वर्षगाँठ का उल्लासपूर्ण किया गया आयोजन….कार्यक्रम में सीनियर सिटिजन फोरम के सभी सदस्यों एवं परिवारजन हुए शामिल…..

More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….