एएसपी जितेन्द्र मेहरा (ips)के नेतृत्व में सिडकुल की आईटीसी कंपनी पहुंची साईबर सेल टीम हरिद्वार,कम्पनी के अधिकारी एंव कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड के बारे में किया जागरुक,सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सावधानी से प्रयोग करने के बारे में चेताया।
दिनांक 07-12-2024 को एएसपी/ co सदर/नोडल ऑफिसर साईबर सेल जितेन्द्र मेहरा अपनी साइबर टीम के साथ आईटीसी कंपनी पहुंचकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड एंव अन्य कानून के संबंध में विस्तृत से जागरुक कियाl
श्री मेहरा द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स्ट्रांग पासवर्ड, समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना, हुबहू दिखने वाली एप/ईमेल/वेबसाइट से सावधानी, ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने सम्बन्धी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी, सोशल मीडिया पर like करने के नाम पर मिलनी वाली जॉब, whatsapp/Instagram/telegram ग्रुपों में शामिल कर रुपयों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर, रुपये दुगुने करने के नाम पर, पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया।
एएसपी सदर व साईबर सेल टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों को हाल-फिलहाल जनपद व अन्य स्थानों पर घटित हुए साईबर फ्रॉड के बड़े मामलो की जानकारी देते हुए उक्त घटनाओं में पीड़ित द्वारा बरती गई लापरवाही के बारे में बताया।
कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अज्ञात अकांउट के माध्यम से किए जाने वाले हनी ट्रैप संबधी ठगी व ब्लैकमेल प्रकरणों में विशेष सावधानी बरतने के लिए भी चेताया एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें के सम्बन्ध में पम्पलेड वितरित किए गए।
इस मौके पर कम्पनी के एचआर हेड़ अल्ताफ हुसेन , फाइनैंस हेड़ दिनेश गोयल, विवेक रावत सिक्योटी हेड , के साथ ही लगभग 110 कर्मी मौजूद रहे जिन्होने पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य में भी कम्पनी में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया।
साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने हेतु अवगत कराया गया।
More Stories
सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही… HMT ग्रांड होटल पर की गई छापेमारी में…चार महिलाएं तीन पुरुष दबोचे…होटल की आड़ में चलाया जाए रहा था देह व्यापार का धंधा….धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार….तलाश में जुटी पुलिस….
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..