अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा और ब्लड वॉलिंटर्स टीम की और से एक स्वेश्चिकःरक्तदान शिविर का किया गया आयोजन…….रक्तदान शिविर में शहर के लोगो ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा…..ज़रूरत मदों की मदद के लिए 45 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित….

अंजुमन फ़रोग़ के अज़ा ने किया इमाम बाड़ा अहबाब नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन ।

आज दिनांक 05/12/2024 को अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा हरिद्वार और ब्लड वॉलिंटर्स टीम की और से एक स्वेश्चिकःरक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था के कोषाध्यक्ष सय्यद एहतेशाम अब्बास ज़ैदी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में शहर के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

बब्लड वॉलिंटर्स टीम से श्री अनिल अरोड़ा जी एवम विक्रम जी ने रक्तदान शिविर में अपना पूर्ण सहयोग देकर संस्था अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा की हौसला अफ़ज़ाई की और आगे भी संस्था के साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया ।

ब्लड वॉलेंटियर टीम पूरे उत्तराखंड एवम देश मे ज़रूरत मंद लोगो को ब्लड मुहैया कराने में भी एक अहम भूमिका निभाती है ।

संस्था के अध्यक्ष हैदर नक़वी ने बताया कि अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा ने मौहम्मद सहाब की बेटी बीबी फ़ातिमा ज़हरा की शहादत (पुण्यतिथी) को याद करते हुए पिछले 3 साल से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है ।

जिसका मुख्य उद्देशय है किसी वियक्ति का जीवन बचाना ।

हैदर नक़वी ने बताया कि बीबी फ़ातिमा ज़हरा जन्नत की औरतों की सरदार है और इन्होंने अपने जीवन में हमेशा महिलाओं की शिक्षा देने का काम करा ।
मोहम्मद साहब ने भी ये पैग़ाम दिया कि बेटी का सम्मान किस तरह करना चाहिए और बेटी का क्या मक़ाम होता है ।

शिविर में मुस्लिम युवाओ,महिलाओ के अलावा सर्वधर्म के रक्त वीरो ने बढ़चढ़ कर रक्तदान करते हुए इंसानियत का फ़र्ज़ निभाया और ज़रूरत मदों की मदद के लिए 45 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।

संस्था के सचिव फ़िरोज़ ज़ैदी ने बताया की इमाम बाड़ा अहबाब नगर में तीन दिन तक बीबी फ़ातिमा ज़हरा की शहादत को याद करते हुए मजलिस (शोक सभा ) का भी आयोजन किया गया और रक्तदान करने वाले वीरो का संस्था की ओर से धन्यवाद किया ।

मौलाना मोहम्मद अब्बास साबरी ने मजलिस (सभा) को सम्भोदित करते हुए कहा कि मोहम्मद साहब के दुनिया से चले जाने के 90 दिन तक बीबी फ़ातिमा ज़हरा जीवित रही ।
बीबी अपने बाबा को याद करते हुए हर समय रोती रहती थी ।
मोहम्मद साहब के दुनिया से जाने के बाद बहोत सताया गया ।
इसलिक कैलेंडर के अनुसार
तीन जमादुस्सानी को इस दुनिया से इंतेक़ाल कर गयी ।

रक्त देने वालो में , असमा परवीन ,शाहनवाज़ मंसूरी , नोमान अंसारी , हाजी अमान खान ,फहीम खान , फुरकान अंसारी, हर्ष , पंकज , परवेज़ फ़ारूक़ी , सुहैल , हिलाल, तालिब , परवेज़ ,नवाज़िश खान, अज़हर अंसारी, , अख़्तर , टीपू सुल्तान, अबुज़र,ज़ुबैर , सलीम अहमद, समर, आदाब, मोहम्मद अफाक, शाहनवाज, दिलनवाज़, , शहज़ाद , कल्लन भाई ,राजा , , मोहम्मद ज़मा , गौहर जाफ़री , अबुल हसन, जाफ़र हुसैन , हादी हसन , असकरी रज़ा , बिलाल रज़ा, मोहम्मद मुजतबा , बिलाल ज़ैदी , आशु ज़ैदी , शबाब हैदर , इक़बाल , फरहान , शोएब नक़वी , दिलशाद नक़वी ,आदि लोगो ने दिया ।

You may have missed