अवैध खनन करने वाले वाहनो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की धरपकड़ जारी…बुग्गावाला पुलिस ने अवैध खनन कोरसैंट से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज…

थाना बुग्गावाला,अवैध खनन करने वाले वाहनो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की धरपकड़ जारी,अवैध खनन कोरसैंट से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली मुजाहिदपुर से किया सीज।

एस0एस0पी0 जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला को दिनांक 19.11.24 को मुजाहिदपुर में अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

ट्रैक्टर ट्रॉली को मो0वाहन अधि0/अवैध खनन करने में मौके पर सीज कर थाना हाजा लाया गया जो की थाना परिसर में खड़ा किया गया है ।

अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है ।

पुलिस टीम में,
अ0उ0निरी0 बलवीर सिंह
कांनि0 220 नरेन्द् शामिल रहें।

You may have missed