नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार है जारी…..ज्वालापुर पुलिस ने एक चरस तस्कर को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर….कब्जे से 792 ग्राम अवैध चरस व नगदी की बरामद….

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने 792 ग्राम चरस बरामद कर एक आरोपी को दबोचा है। एनडीपीएस ऐक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमादर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि एसआई रविंद्र जोशी ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान जटवाड़ा पुल रेगुलेटर पुल के पास एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस टीम को देखकर फरार हो रहे आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अनिल कुमार निवासी हरचंदपुर कोतवाली लक्सर बताया। बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी लगी हाथ बड़ी कामयाबी,हरिद्वार पुलिस द्वारा 01तस्कर को अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करते धर दबोचा,आरोपी के कब्जे से 792 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस व ₹4060/- नगद बरामद,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमों का गठन किया गया।

टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक 06/11/2024 दौराने चैकिंग आरोपी अनिल कुमार पुत्र नौरतू निवासी ग्राम हरचन्दपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार को रेगुलेटर पुल से आगे रानीपुर झाल की तरफ से 792 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़ा गया।

दौराने पूछताछ आरोपी द्वारा बताया मैं पढ़ा लिखा नहीं हू मजदूरी करता हूं सुखा नशा करता हूं नशा पूरा करने के लिए चरस बेचता हूं।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*-
1-अनिल कुमार पुत्र नौरतू निवासी ग्राम हरचंन्दपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1-792 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस।

*पुलिस टीम*
1-उप नि0 रविंद्र जोशी
2-कां0 दिनेश कुमार
3-कां0 महेन्द्र तोमर

You may have missed