गवर्नमेंट आईटीआई जगजीतपुर, हरिद्वार का दीक्षांत समारोह दिनांक 26 अक्टूबर 2024 : 24 टॉपर्स को मिला सम्मान
हरिद्वार: गवर्नमेंट आईटीआई जगजीतपुर में आज एक भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र चौहान, एचआर हेड, किर्बी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और श्री प्रवीण शर्मा, एचआर हेड, मीनाक्शी पॉलीमर, सिडकुल हरिद्वार ने छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर 24 टॉपर्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और एनसीवीटी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। हरिद्वार जिले के 8 सरकारी आईटीआई के इन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया।प्राचार्य श्री अमित कुमार कल्याण ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उत्कृष्टता की सराहना की और कहा, “आपकी मेहनत का फल मीठा होता है। यह सिर्फ शुरुआत है, आगे बढ़ते रहिए।”समारोह में अतिरिक्त अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, प्राचार्य, सरकारी आईटीआई पिरानकलियर, श्री आशिष नौटियाल, जिन्होंने भी टॉपर्स को प्रमाण पत्र और मार्गदर्शन प्रदान किया। समारोह के अंत में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे उत्सव का माहौल और भी बढ़ गया। इस अवसर पर कार्यदेशक श्री सुशील कुमार, यशपाल सिंह, प्रियंक त्यागी, मुनेश कुमार, योगेश तायल, दिनेश कुमार, पूजा नेगी, रेश्मा चौहान, संगीता बेलवाल, ईश्वरदत्त शर्मा,
प्रवीण शर्मा अध्यक्ष IP,2 इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सलेमपुर मेहदूद,हरिद्वार।एवं आई टी आई के समस्त स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
गवर्नमेंट आईटीआई जगजीतपुर में आयोजित हुए भव्य दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में….मुख्य अतिथि धीरेंद्र चौहान,एचआर हेड,किर्बी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और प्रवीण शर्मा,एचआर हेड,मीनाक्शी पॉलीमर,सिडकुल ने छात्रों को किया सम्मानित…..

More Stories
सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही… HMT ग्रांड होटल पर की गई छापेमारी में…चार महिलाएं तीन पुरुष दबोचे…होटल की आड़ में चलाया जाए रहा था देह व्यापार का धंधा….धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार….तलाश में जुटी पुलिस….
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..