ज्वालापुर पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर…चोरी हुआ समान किया बरामद….घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम….नशे की लत पूरी करने को करते थे चोरी…

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए 02 शातिर,अन्य 02 साथियों के साथ घर में घुस कर ज्वैलरी चोरी की घटना को दिया था अंजाम,चोरी की अंगूठी छल्ला बरामद,02 आरोपियों को पूर्व में रानीपुर पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी मामले में भेजा जा चुका जेल,नशे की लत पूरी करने के लिए देते हैं चोरी की घटना को अंजाम*

दिनांक 10/08/2024 को वादी प्रदीप गर्ग पुत्र स्वर्गीय हेमचंद गर्ग निवासी रानीपुर मोड़ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा वादी के घर में घुसकर घर की अलमारी से सोना पैसे व जरूरी कागजात चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 634/2024 धारा 305(A)BNS पंजीकृत किया गया।

घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्तों भानु प्रताप व मुकुल चौधरी को मय चोरी के सामान अंगूठी छल्ला के साथ टिवड़ी अन्डरपास के पास से दबोचा गया।

उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा पूर्व में ही चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

आरोपी नशे के आदी हैं नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दिन में घूम कर बंद मकानों को रैकी कर रात को मौका देख कर वारदात को अंजाम देते थे।

मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 331(4), 317(2), 62(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1- भानू प्रताप पुत्र राम स्वरूप निवासी संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
2- मुकुल चौधरी पुत्र विरेन्द्र चौधरी निवासी उपरोक्त

*बरामदगी*
01 अदद पीली धातु की अंगूठी छल्ला

*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल
2-का01190 आलोक नेगी
3-का0809 संजय राणा

You may have missed