मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान को साकार बनाने में जुटी रानीपुर कोतवाली पुलिस ने…..एक नशा तस्कर को 20 ग्राम स्मैक व मोटर साईकिल सहित धर दबोचा……

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान को साकार बनाने में जुटी रानीपुर पुलिस,आज फिर रानीपुर पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत फिर से एक नशा तस्कर को 20 ग्राम स्मैक व मोटर साईकिल सहित धर दबोचा है पकड़ी गई स्मैक की वैल्यू 06 लाख रुपए बताई जा रही है

*नशा मुक्त देवभूमि-2025* अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है, जिसके अन्तर्गत रानीपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान टिहरी विस्थापित को जाने वाले रपटे से नशा तस्कर बबलू पाल पुत्र कृष्णपाल नि0 ग्राम धनपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत करीब 6,00,000 रू0 बरामद की गयी, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

You may have missed