तनवीर अली हरिद्वार:–पहाड़ों पर लगातार लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी में पानी उफान पर है जिस कारण लक्सर क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे के गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।खानपुर क्षेत्र के शेरपुर बेला बाणगंगा नदी पर बंधा बांध टूटने से लोगों में अफरा तफरी मच गई बांध के उस पार कुछ किसान मजदूर रखवाली व खेती करने गएथे करीब 30 लोगों को राजस्व विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया है।बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है।बाढ चौकी पर राजस्व, स्वास्थ व अन्य विभागों के कर्मचारी 24 घंटे तैनात किए गए हैं जिनकी ड्यूटी बदलती रहती है। उप जिलाधिकारी को सूचना मिली की गंगा के मध्य टापू पर खेती करने गए कुछ व्यक्ति फस गए हैं।
क्षेत्र में गंगा तट के आसपास के कुछ ग्रामीणों की खेती की जमीन गंगा के बीच में टापू पर होने के कारण ग्रामीणों अकसर वहा आते जाते रहते हैं,।और अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण वे वहा फंस गये जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी लक्सर को मिली।
उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रात किसी ग्रामीण के द्वारा हमेंसूचना दी गई कि शेरपुर बेला बाणगंगा नदी पर बनाबांध टूट गया है उस पर हमने पुलिस की मदद से रात में ही वहां पहुंचकर देखा कि करीब 30 लोग वहां पर फंस गए थे जिनको एसडीआरएफ व जल पुलिस को बुलाकर उन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया उन्होंने यह भी बताया कि बाकी बचे हुए लोगों को एसडीआरएफ वह जल पुलिस बाहर निकालने पर लगी हुई है उन्होंने यह भी बतायाकी वहां पर हमने जो लोग फंसे हुए थे उनके लिए कैंप कि सुविधा भी उपलब्ध करा दि है और उनके लिए खाने के भी पूरे इंतजाम कैपो में कर दिए गए हैं उनकी देखभाल के लिए राजस्व टीम भी लगा दी गई है उन्होंने सक्त लहजे में यह भी कहा कि अगर कोई भी संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपने काम में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों वकर्मचारियों के द्वारा भी बांध की मरम्मत करने की बात कही।
प्रशासन द्वारा कडी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 32 ग्रामीणों को सकुशल निकाल लिया गया ये ग्रामीण तटबंध के पास के गांव शिवपुरी, कंकरखाता, जसपुर रंजीतपुर डुमनपुरी आदि गांव के बताए गए हैं।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”