प्रदेश में कोरोना वाइरस के आज कितने मामले आए सामने….संक्रमण से कितनी हुई मौत….कितने हुए ठीक..…..देखें आकड़ें…

तनवीर अली हरिद्वार:-प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू हो गए हैं।आज शनिवार को 220 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 05 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338508 हो गई है। हालांकि इनमें से 322475 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 3220 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7026 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 217 रही।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन,

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 338508

उत्तराखंड मे 322475
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये

अभी भी उत्तराखंड में 3220 कोरोना के एक्टिव केस

आज उत्तराखंड में कोरोना के (220) मामले सामने आये

देहरादून 94

हरिद्वार 20

पौड़ी 09

उतरकाशी 08

टिहरी 21

बागेश्वर 01

नैनीताल 17

अलमोड़ा 24

पिथौरागढ़ 01

उधमसिंह नगर 14

रुद्रप्रयाग 07

चंपावत 03

चमोली 01

आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 05

You may have missed