तनवीर अली हरिद्वार। हरिद्वार में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस0 के निर्देश पर हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मादक और द्रव्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु भगवानपुर पुलिस द्वारा टीमे बनाकर अलग अलग स्थानो पर छापेमारी की गयी। जिसमें परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा भगवानपुर ईदगाह के पास तलाब के किनारे से जुल्फकार पुत्र जफर नि0 ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 40.60 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रानिक तराजू व अवैध स्मैक को बेचकर मिले पैसे कुल 106,000 (एक लाख छः हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के खिलाफ थाने में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त जुल्फकार
ने पर बताया कि उसने पकड़ी गई स्मैक आजाद पुत्र शाहदत निवासी ईदगाह भगवानपुर से खरीदी थी। जिसका मोबाइल नं0 9520252756 है। जिसमें से कुछ स्मैक उसने बेच दी है। जिससे प्राप्त पैसे उसने गुलाबी रंग के थैले में यही बगल में ईटो के ढेर में बीच मे रखा है। जिसे जुल्फकार ने चलकर निकालकर बरामद कराया। जिसे खोलकर व निकालकर देखा व गिना तो कुल 106000/- रु0 (एक लाख छः हजार रु0) बरामद हुए अभियुकत के बताये अनुसार आजाद पुत्र शाहदत उपरोक्त के विरूध्द एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रावधानो के अनुसार वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए अभियुक्त गणों के सप्लाई के मुख्य श्रोत तक पहुंच कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
निरोधात्मक कार्यवाही अभियान में,तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, पी0डी0 भट्ट,थाना प्रभारी भगवानपुर,
उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह तोंमर,कॉन्स्टेबल विनोद कुमार,संदीप राणा, विरेन्द्र सिंह शामिल थे।
More Stories
फर्जी फौजी बनकर धोखाधडी करने वाला आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में…..लापता फौजी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर….फौजी की जमीन को अपने ही साथी के कराया नाम….
जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर लक्सर की कार्यवाही बिना हेलमेट…. तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित कई मानकों पर की गई चैकिंग…6 शराबी चालक आए कार्यवाही की जद में,सभी वाहन किए सीज…..
जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 3 संदिग्ध दबोचे… चैकिंग के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी…. आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 4 कारतूस किए बरामद….