रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमननगर में चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा…

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली के सुमननगर क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद हुए हैं। अब पुलिस घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।

रानीपुर कोतवाली के सुमननगर निवासी गौतम अपनी पत्नी के साथ 20 अक्टूबर को भाभी के प्रसव के चलते एम्स ऋषिकेश गया हुआ था। तीन दिन बाद जब वह वापस आया तो घर का ताला टूटा मिला। साथ ही अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ पाया। सूटकेस के अंदर से एक सोने का लॉकेट, एक जोड़ी कुंडल, लॉंग, चांदी की पायल व बच्चों के दो जोड़ी कड़े गायब मिले। घटना की सूचना मिलने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हसनैन उर्फ भूरा निवासी ग्राम गढ़ रानीपुर को सूखी नदी के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है। जिसके कब्जे से एक जोड़ी कुंडल, दो ब्रेसलेट, चार कड़े बरामद हुए हैं। कबूला कि गांव के ही अली नवाज उर्फ माज के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा कोतवाली रानीपुर हरिद्वार ।
उ0नि0 प्रमोद नेगी प्र0 चौकी सुमननगर, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
कॉन्स्टेबल संजय तोमर चौकी सुमननगर, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
कॉन्स्टेबल महेन्द्र तोमर चौकी सुमननगर, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार शामिल रहें।

You may have missed