हरिद्वार अपर जिला अधिकारी बीर सिंह बुधियाल ने ग्राम सीतापुर स्थित खेत में पहुंचकर धान की फसल की कटाई। एडीएम ने ग्राम सीतापुर माजरा ज्वालापुर निवासी काश्तकार सतीश चौहान के खसरा संख्या 1456/0.688 में धान (सिंचित) की पूसा नरेंद्र किस्म की प्रायोगिक फसल की क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। जिसमें कटाई के बाद 43.3 वर्ग मीटर में 32 किलो की तोल प्राप्त की गई। उक्त फसल की अनुमानित उपज छह कुंतल प्रति बीघा है।
एडीएम बीर सिंह बुधियाल ने बताया कि आज ग्राम सीतापुर मजरा ज्वालापुर निवासी, काश्तकार सतीश चौहान के खसरा संख्या 1456/0.688 में धान (सिंचित) की पूसा नरेंद्र किस्म की प्रायोगिक फसल की क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया, जिसमें कटाई के पश्चात 43.3 वर्ग मी में 32 किलो की तोल प्राप्त हुई। इस प्रकार उक्त फसल की अनुमानित उपज 6 कुंतल प्रति बीघा है।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुधियाल ने भी धान की फसल की कटाई की।
More Stories
सिडकुल थाना क्षेत्र नवोदय नगर की घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने हत्यारे सिरफिरे प्रेमी को दबोचा… निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू किया भी बरामद….कातिल प्रेमी को प्रेमिका के कई और अफेयर होने का था शक…..
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….