एडीएम बीर सिंह बुधियाल ने कि ग्राम सीतापुर स्थित खेत में पहुंचकर धान के फसल की कटाई…धान (सिंचित) की पूसा नरेंद्र किस्म की प्रायोगिक फसल की क्रॉप कटिंग का किया गया प्रयोग….

हरिद्वार अपर जिला अधिकारी बीर सिंह बुधियाल ने ग्राम सीतापुर स्थित खेत में पहुंचकर धान की फसल की कटाई। एडीएम ने ग्राम सीतापुर माजरा ज्वालापुर निवासी काश्तकार सतीश चौहान के खसरा संख्या 1456/0.688 में धान (सिंचित) की पूसा नरेंद्र किस्म की प्रायोगिक फसल की क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। जिसमें कटाई के बाद 43.3 वर्ग मीटर में 32 किलो की तोल प्राप्त की गई। उक्त फसल की अनुमानित उपज छह कुंतल प्रति बीघा है।

एडीएम बीर सिंह बुधियाल ने बताया कि आज ग्राम सीतापुर मजरा ज्वालापुर निवासी, काश्तकार सतीश चौहान के खसरा संख्या 1456/0.688 में धान (सिंचित) की पूसा नरेंद्र किस्म की प्रायोगिक फसल की क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया, जिसमें कटाई के पश्चात 43.3 वर्ग मी में 32 किलो की तोल प्राप्त हुई। इस प्रकार उक्त फसल की अनुमानित उपज 6 कुंतल प्रति बीघा है।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुधियाल ने भी धान की फसल की कटाई की।

You may have missed