खानपुर मे नीलधारा गंगा के क्षतिग्रस्त हुए तटबंध का जिला अधिकारी ने निरीक्षण कर.. तत्काल मरम्मत कराने के दिए आदेश…

खानपुर मे नीलधारा गंगा का तटबंध क्षतिग्रस्त। जिला अधिकारी ने लिया जायजा तत्काल ही मरम्मत के दिया आदेश ।
लक्सर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक खानपुर के चंद्रपुरी खुर्द के सामने नीलधारा गंगा का तटबंध क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गंगा के पानी का रुख रिहायशी इलाके की ओर घूम गया। प्रशासन को मामले की सूचना तत्काल दी गई।

सूचना मिलते ही हरिद्वार जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे मौके पर पहुंचे।और उन्होंने तत्काल ही हालात देखते हुये जेसीबी मशीन लगवा कर टूटे तटबंध की मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। क्षतिग्रस्त तटबंध पर पहुंचने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को ट्रैक्टर से टूटे तटबंध पर जाना पड़ा।रास्तों में पानी भरा होने के कारण जिलाधिकारी की गाड़ी तटबंध तक नहीं जा सकी।हमने मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से बात कि क्या जिले में कहीं ऐसी कोई हालात हैं।जहां रिहायशी इलाके को गंगा में बढ़ रहे पानी से खतरा हो जिलाधिकारी ने बताते हुये कहा कि हालात सामान्य हैं।

ऐसी कोई जगह पूरे जिले में नहीं है।जहां रिहायशी इलाके को बढ़ रहे पानी का खतरा हो यहां तक तटबन्ध के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी।जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है। साथ ही बिजनौर डीएम से वार्ता कर ली गई है।और मध्य बैराज के कुछ गेट खुलवाये जाएंगे।

जिससे पानी का ओवरफ्लो ना हो सके।फिलहाल खानपुर क्षेत्र में लोगों के सामने कोई गंभीर समस्या नही है। हालात पूर्ण रूप से सामान्य हैं।

You may have missed