नारकोटिक्स सेल और लक्सर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर एम्बुलेन्स चालक को किया गिरफ्तार….अवैध स्मैक की बरामद..

हरिद्वार जिले की नारकोटिक्स सेल और लक्सर पुलिस की टीम ने छापामार कर एम्बुलेंस चालक किया गिरफ्तार स्मैक बरामद

हरिद्वार जिले की नारकोटिक्स सेल ने लक्सर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर छापा मार कर एम्बुलेन्स चालक को नशे की खेप के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 10:03 ग्राम स्मैक बरामद की है। छानबीन में पता चला कि एम्बुलेन्स चालक एक एम्बुलेन्स चलाता है।तथा स्मैक तस्कर आसपास के क्षेत्र में स्मैक बेचता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर नारकोटिक्स सेल प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल ने नशे का धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक एम्बुलेन्स चलाता है।और स्मैक की तस्करी करता है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल ने अपनी टीम कॉन्स्टेबल रियाज अली व दीपक और देशराज ने लक्सर पुलिस के साथ मिलकर सोमवार शाम बहादरपुर फाटक के पास छापा मारा।

इस कार्रवाई में एक एम्बुलेन्स चालक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उससे स्मैक की अच्छी खासी मात्रा में बरामद हुई है। आरोपी ने अपना नाम मोनू पुत्र शिवकुमार निवासी महेशरा थाना खानपुर बताया।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल का कहना है कि समाज को नशा मुक्त करने में आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशे के धंधेबाजों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

You may have missed