गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चैन स्नेचर को किया गिरफ्तार…प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं का किया खुलासा….

हरिद्वार:—रूडकी में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने में गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले इमरान नाम के एक स्नैचर को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही दो घटनाओं में लूटी गई दो सोने की चेन भी बरामद कर ली है।


आपको बता दे की 19 अगस्त को मक्तूलपूरी निवासी अरुण शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी पत्नी से अज्ञात बदमाशो ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद 9 अक्टूबर को इंद्रा विहार कालोनी निवासी अंजलि सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था की दो बाइक सवार बदमाशो के द्वारा उनकी सोने की चेन लूट ली गई है। इस घटना में कुछ लोगो के द्वारा एक बदमाश को पकड भी लिया गया था जिसको पुलिस ने जेल भी भेज दिया था। एक बदमाश इस घटना में फरार हो गया था पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया था और बदमाशो की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद मंगलवार की शाम को पुलिस को सुचना मिली की एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जेल के पीछे घूम रहा है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रामपुर निवासी इमरान नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दोनों घटनाओ में लूटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली।

एस०पी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं आरोपी के पास से दो पीली धातु की चेन भी बरामद की हैं। पुलिस अब आरोपी को नयायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

You may have missed