हरिद्वार के भेल कर्मचारी संगठन बीएमकेपी इंटक ने भेल यूनियन महामंत्री राजवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में भेल मेन गेट पर सैकड़ों भेल कर्मचारियों के साथ अपनी विभिन्न 19 सूत्रीय मांगों कॉरपोरेट एवं स्थानीय मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया इस दौरान राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रबंधन पीपीपी और एसआईपी बोनस हेतु उदासीन बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि हमारे मजदूर साथी कमरतोड़ मेहनत करके प्रतिवर्ष उत्पादन लक्ष्य को पूर्ण करते हैं। और जब पीपीपी और एसआईपी देने का समय आता है तो पेसो की कमी का बहाना बनाकर उसे बन्द करने की बात करते हैं उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ हमेशा अन्याय होता आया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों के खर्चे बराबर चालू रहते हैं उनमें किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाती है और ना ही उस वक्त पैसे की कमी होती है सिर्फ कर्मचारियों के लिए पैसे की कमी का बहाना बनाया जाता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वर्तमान वर्ष के पीपी एसआईपी का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से मृतक कर्मचारियों के परिवारों की सहायता हेतु जो योजना लागू की गई है उसके सीमा को भी 5 वर्ष की जगह रिटायरमेंट की तिथि तक लागू किया जाए।ओर अन्य कारणों से हुई किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होने पर भी वह तो सेवा को रखा जाए। उन्होंने मान्यता के चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव की घोषणा भी अति शीघ्र होनी चाहिए उनका कहना है कि मान्यता के चुनाव अब तक हो जाने चाहिए थे लेकिन अभी तक कारणों का पता नहीं चल पा रहा है कि चुनाव क्यों नहीं हो पाए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संगठन के कार्यकर्ताओं को गुमराह किया जा रहा है जिससे कि आपस में फूट पड़ जाए लेकिन ऐसा नहीं होगा उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी हुई है।
कार्यक्रम का संचालन मुकुल राज और अमित सिंह से संयुक्त रूप से किया इस दौरान संगठन के अध्यक्ष श्री सचिन चौहान, मुकेश कुमार, अजय,वैभव, इम्तियाज ,पकज कुमार, राजीव कुमार, राकेश चौहान, कपिल पुंडीर,संदीप,अमरीश,धर्मेंद्र,सुनील, आशीष,विजयपाल,रोहित,राहुल,नमेश,संजय, रविंद्र,श्यामकुमार,देवेंद्र,नदीम,,प्रवीण,आशुतोष रामचंद्रयादव,श्रवण,तेजवीर,अनंगपाल,विनोद,
विजेंद्रपांडे,शीतल,करन,अभिषेक,दीपक,प्रियरंजन,विमलेश,चातर,नितिन, मुकेश,रवि यादव, विवेक, इग्नेश, विनित, अरुण, सुधीर विक्रांत पटवाल, विपुल, आदि सैकड़ों भेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….