हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब,मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री को रोकने के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद करते हुए एक मेडिकल स्टोर स्वामी और देहरादून के दो खरीदार युवकों को गिरफ्तार किया है। इंजेक्शन सप्लाई करने वाले एक स्थानीय युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसओ कनखल दीपक कठैत ने बताया कि जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात मातृसदन पुल के पास दोपहिया वाहन सवार तीन युवकों को रोक लिया।
तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से अलग अलग कंपनियों के 115 इंजेक्शन बरामद हुए। इंजेक्शन मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को मौके पर बुलाया गया। तब सामने आया कि बरामद इंजेक्शन का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फरमान पुत्र अहसान निवासी देहराखास पटेलनगर, अभिषेक पुत्र बिंदेश्वरी निवासी पथरी बाग चौक टीएचडीसी कालोनी पटेलनगर देहरादून एवं खुर्शीद पुत्र दिलशाद निवासी जमालपुर बहादराबाद बताया। खुर्शीद का बैरियर नंबर छह के पास बरकत मेडिकल स्टोर है, उसे ज्वालापुर निवासी एक युवक बिलाल इंजेक्शन सप्लाई करता है। उसकी भी तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि देहरादून के दोनों युवक खुद भी इंजेक्शन लेने के आदी हैं और 250 रुपये में युवकों को नशे के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराते हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता :1-फरमान पुत्र अहसान निवासी भण्डारी बाग, देहराखास पटेलनगर देहरादून उम्र-21 वर्ष
2-अभिषेक पुत्र बिन्देश्वरी निवासी पथरी बाग चौक टीएचडीसी कालोनी पटेलनगर देहरादून उम्र-22 वर्ष
3- खुर्शीद पुत्र दिलशाद निवासी जमालपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार। उम्र-28 वर्ष ।
बरामद माल
1- 48 इन्जेक्शन Leegeeis, 22 इन्जेक्शन Diazelab (Diazepam injection), 22 इन्जेक्शन
Phencrgan, 23 इन्जेक्शन Avil (phenirominamaleat injection i.p.)
पुलिस टीम- 1. सुश्री ओशिन जोशी, प्रभारी थाना कनखल हरिद्वार ।
2- उ0नि0 दीपक कठैत, सहायक थाना प्रभारी कनखल हरिद्वार।
3- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी चौकी जगजीतपुर
4- उ0नि0 देवेन्द्र कुमार थाना कनखल
3- कां0 1421 पप्पू कश्यप
4-कां0938 बलवन्त
5- कां0 714 जयपाल सिंह शामिल रहे।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….