“गांव-गांव कांग्रेस” कार्यक्रम उत्तराखंड में आयोजित करने जा रही कांग्रेस पार्टी, 02 दिन 670 न्याय पंचायतों में प्रवास करेगें कांग्रेसी कार्यकर्ता…

हरिद्वार:–2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में “गाँव गाँव कांग्रेस” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महात्मा गाँधी जी का कहना था की भारत देश की आत्मा और संस्कृति गांवों में ही निवास करती है। देश की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी अभी भी गांवों में निवास करती है। जिनका मुख्य काम आज भी और रोजगार खेती व् कृषि आधारित उद्योग है। स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गाँधी जी यह मानते थे के भारत के विकास और प्रगति के केंद्र में मुख्य भूमिका में देश के किसान और गांव ही रहेंगे।

इसलिए उन्होंने भारतीय संस्कृति को संरक्षण देने के लिए गाँवो की परम्पराओं और उनके विकास की हमेशा वकालत की। इसी श्रृंखला में उत्तराखडं प्रदेश कांग्रेस ने कांग्रेस की व महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस आपके गाँव कार्यक्रम चलाया है। इस कार्यक्रम के दौरान महेश प्रताप सिंह राणा 1 अक्टूबर की शाम को 7 बजे अपने कैम्प कार्यालय से चलकर “आन्ने की ग्राम” में जाकर रात्रि निवास करेंगे। अगले दिन 2 अक्टूबर को उनके परिवार के साथ एवंम अन्य ग्रामवासिओं के साथ महात्मा गाँधी जी को पुष्पांजलि भेंट करते हुए राष्ट्रगान करेंगे। इसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों से उनके ग्राम सम्बन्धी समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए उनके सुझाव एकत्रित करेंगे जो की कांग्रेस पार्टी के 2022 के चुनावी घोषणा पत्र के लिए महत्वपूर्ण विषयों के रूप में शामिल किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त गाँव के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मिलाकर उन्हें सम्मानित करेंगे और उनके साथ महात्मा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यही क्रम अगले दिन अक्टूबर को भी जारी रहेगा।इसके लिए ग्राम औरंगाबाद में प्रभात फेरी, के बाद युवाओं की एवं महिलाओं की चौपाल कार्यक्रम के द्वारा उनके समस्याए एवं सुझाव एकत्रित करते हुए देश की गाँवो में बस्ती हुई आत्मा और इसके लिए अपने संघर्ष के वायदे को दोहराएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान महेश प्रताप सिंह राणा,डॉ संजय पालीवाल जी , सी पी सिंह जी, अशोक उपाध्याय जी, मनीराम बागड़ी जी, मोहन राणा जी , कमल रोहिला जी, राज कश्यप जी, प्रदीप जी भी सम्मिलित रहेंगे।

You may have missed