बीती 14 सितंबर को थाना सिडकुल क्षेत्र में गंदे नाले से बोर में मिला महिला के शव मामले का सफल खुलासा करने में हरिद्वार पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तो को उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार किया है।
मृतक महिला सोनम अनैतिक कार्यों में लिप्त रहती थी और अनैतिक कार्य को लेकर दोनों अभियुक्तो ने महिला को कमरे पर बुलाया था।पैसे के लेनदेन को लेकर महिला और दोनों अभियुक्तो में झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों अभियुक्त ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। दोनों आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा और चुन्नी नाल निवासी बदायूं के रूप में हुई है और महिला सनम हरिद्वार के थाना बुग्गावाला क्षेत्र की रहने वाली है।
सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर स्थित गंदे नाले से बोरे में लावारिस हालत में मिले महिला के शव के बारे में एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र रावत का कहना है कि बीती 14 सितंबर को एक महिला का शव बोरे में बरामद हुआ था प्रथम दृष्टया लग रहा था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है यह अज्ञात महिला का शव था सबसे पहले पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त कराई गई महिला की शिनाख्त सोनम निवासी बुग्गावाला थाना क्षेत्र के रूप में हुई।सभी एंगल से जांच करने पर पुलिस को पता लगा कि यह महिला अनैतिक कार्यो में लिप्त रही थी और अनैतिक कार्यों के लिए ही दोनों अभियुक्त महिला को कमरे पर ले गए थे।वहां पर महिला और दोनों आरोपियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया।जिसके बाद बदनामी के डर से दोनों अभियुक्तो ने महिला की कमरे में गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद महिला के शव को बोरे में भरकर सिडकुल थाना क्षेत्र में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….