हरिद्वार के कनखल थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की है। जगजीतपुर निवासी अखिल शर्मा नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसने अपनी फिट लाइफ जिम के बाहर बुलेट बाइक खड़ी की थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
उप निरीक्षक ब्रजपाल सिंह ने टीम के साथ जांच पड़ताल कर बाइक चोरी के आरोप में शनिवार रात को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान श्यामपुर ऋषिकेश निवासी धर्मवीर पुत्र महेश चन्द व हिमांशु तिवारी पुत्र मुन्ना तिवारी निवासी सिबली कानपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से एक बुलेट बाइक बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस कार्यवाही में थानाध्यक्ष कनखल कमल कुमार लुंठी उपनिरीक्षक ब्रजपाल सिंह चौकी प्रभारी जगजीतपुर उप निरीक्षक अजय कृष्ण कांस्टेबल ब्रजमोहन सोहन जयपाल सिंह कुलदीप सिंह पप्पू कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….