थाना बुग्गावाला,जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 03 संदिग्ध दबोचे,संदिग्ध की चैकिंग के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी,आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 04 कारतूस बरामद,आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज, कोर्ट में पेश करने की है तैयारी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अस्लाह एवं कारतूस के साथ 03 संदिग्ध को दबोचने में सफलता हासिल की।
बुधवाशहीद पुल के पास चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए तीनों आरोपित के कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी बंदुक 12 बोर, 01 जिन्दा कारतुस व 03 खोका कारतुस बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि तीनों संदिग्ध जानवर का शिकार करने के लिए जंगल जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर थाना बुग्गावाला पर मु0अ0स0 46/25धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद अस्लाह एवं एम्यूनिशन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*विवरण आरोपित-*
राजकुमार पुत्र अतर सिंह नि0 बुधवाशहीद थाना बुग्गवाला हरिद्वार उम्र 50 वर्ष,
अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 बुधवाशहीद बुग्गावाला हरिद्वार उम्र- 55 वर्ष,
संदीप सिंह पुत्र सुक्कड़ सिंह नि0 बुधवाशहीद बुग्गावाला हरिद्वार उम्र- 51 वर्ष
*बरामदा माल-*
1- एक देशी बंदूक- 01
2- जिन्दा कारतुस- 01
3- खोका कारतुस- 03
*पुलिस टीम –*
1- व0उ0नि0 सुनील रमोला
2- उ0नि0 बिक्रम सिहं विष्ट
3- हे0का0 गोपाल कुमार
4- कानि0 हरिओम सिहं
More Stories
फर्जी फौजी बनकर धोखाधडी करने वाला आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में…..लापता फौजी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर….फौजी की जमीन को अपने ही साथी के कराया नाम….
जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर लक्सर की कार्यवाही बिना हेलमेट…. तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित कई मानकों पर की गई चैकिंग…6 शराबी चालक आए कार्यवाही की जद में,सभी वाहन किए सीज…..
भारी बरसात के रेड अलर्ट के चलते दून पुलिस अलर्ट मोड पर….पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर व नदी/नालों के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत….बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत लोगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने की दी जा रही चेतावनी…..