डीपीएस रानीपुर में चार दिवसीय CBSE क्लस्टर 19 नार्थ जोन 1 स्विमिंग ब्वायज चैम्पियनशिप 2025 के तीसरे दिन खिलाड़ियों का जोश व उत्साह हैं चरम…नोयडा एवं देहरादून क्षेत्र के 126 विद्यालयों से 469 खिलाड़ी अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्गों के अन्तर्गत प्रतिभाक कर तैराक स्पर्धा में मैडल के लिए झोंक रहे हैं दमखम….

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में चल रहे चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 नार्थ जोन 1 स्विमिंग ब्वायज चैम्पियनशिप 2025 के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम-खम*
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 नार्थ जोन 1 स्विमिंग ब्वायज चैम्पियनशिप 2025 के तीसरे दिन खिलाड़ियों का जोश व उत्साह चरम पर है। नोयडा एवं देहरादून क्षेत्र के 126 विद्यालयों से 469 खिलाड़ी अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्गों के अन्तर्गत भाग ले रहे तैराक स्पर्धा में मैडल के लिए दमखम झोंक रहे हैं। प्रशिक्षको के साथ-साथ बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों का उत्साह भी देखते ही बनता है। प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने बताया कि प्रतिभावान तैराकों की कुशलता एवं जोश ने सभी को रोमांचित कर दिया है तथा खिलाड़ियों के खिले चहरों एवं चहल पहल से पूरा डीपीएस रानीपुर परिसर गुलजार है। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए आज के विजेताओं को पदक प्रदान किए। इस अवसर पर सीबीएसई परिवेक्षक सुरेश देशवाल, तकनीकी विशेषज्ञ अजय चौहान सहित उपप्रधापचार्य पविंदर सिंह उपस्थित रहे तथा खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
तीसरे दिन की स्पर्धाओं के परिणाम प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रम में इस प्रकार हैंः
400 मीटर फ्री स्टाइल, (अंडर-19)
आरुष मॉल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, अरुण विहार, नोएडा।
हरित ओबेरॉय, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-50 नोएडा जीबी नगर
अद्यंत नंदी, खेतान पब स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद

400 मीटर फ्री स्टाइल (अंडर-17)
शौर्य चौधरी, संस्थान शालिनी मेमोरियल स्कूल बी हिल्स एस रोड, देहरादून
तेजस कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल आर.एन एक्सटेंशन मेरठ रोड गाजियाबाद यूपी
आदित्य नेगी, लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर उदमसिंह नगर

400 मीटर फ्री स्टाइल, (अंडर-14)
अचिंत्य उपाध्याय, दिल्ली पब्लिक स्कूल गामा सेक्टर ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश
अरिहंत सरमाह, विश्व भारती पब्लिक स्कूल अरुण विहार, नोएडा उत्तर प्रदेश
यशवर्धन सिंह चौहान, लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर उदमसिंह नगर यूके

50 मीटर बैक स्ट्रोक, (अंडर-11)
आयु त्यागी, संस्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा, जीबी नगर, उत्तर प्रदेश
जिगर शर्मा, जेपी पब्लिक स्कूल, विश टाउन, सेक्टर 128 नोएडा, जीबी नगर, उत्तर प्रदेश
श्लोक गुरुराज कुलकर्णी, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 2 126, नोएडा, जीबी नगर, उत्तर प्रदेश

50 मीटर बैक स्ट्रोक (अंडर-14)
अयान विश्नोई, ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा जीबी नगर उत्तर प्रदेश
सात्विक देबदास, बाय स्टेप स्कूल सेक्टर-132
आमेर सोगानी, स्प्रिंगफील्ड्स सेक्टर-10 नई दिल्ली रोड
50 मीटर बैक स्ट्रोक, (अंडर-17)
रितेश सिंह अग्रवाल, द पेस्टल वीड स्कूल, ओक हिल्स एस्टेट, देहरादून, यूके
विष्णु नारायण राय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 30, नोएडा, जी.बी. नगर
अनिष्क रावत, बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा जीबी नगर यूपी

50 मीटर बैक स्ट्रोक, (अंडर-19)
वेदांत चंद्रा, इंस्टीट्यूट स्टेप बाय स्टेप एसएच सेक्टर-132
सहज ढींगरा, गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल टीडीआई सिटी मुरादाबाद यूपी
अविरल, दिल्ली पब्लिक स्कूल भेल रानीपुर हरिद्वार यूके

100 मीटर बटरफ्लाई , (अंडर-14)
अचिन्त्य उपाध्याय, दिल्ली पब्लिक स्कूल गामा सैक्टर 60,ग्रेटर नोएडा ऊपर
फवाद मोहम्मद खान, एसटी अलॉयसियस कॉलेज सिविल लाइन्स पीलीभीत यूपी
देवांश, रॉयकोठारी इंटरनेशनल एसएच सेक्टर-5052

100 मीटर बटरफ्लाई, (अंडर-17
शिवांश मिश्रा, ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा जी 8
वरुण ओरुगांती, मॉडर्न स्कूल राज नगर एक्सटेंशन,गाजियाबाद यूपी
करण नेगी, लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर उदामसिंह नगर यूके

100 मीटर बटरफ्लाई , (अंडर-19
शौनक मलिक, डीएवी पब एसएच राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद यूपी
ओम त्यागी, खेतान पब स्कूल राजेंद्र नगर,साहिबाबाद, गाजियाबाद
शिशांत सिंह, सेंट फ्रांसिस स्कूल अभय खंड,इंदिरापुरम, गाजियाबाद,

200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, (अंडर-14)
नील त्रिपाठी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर.9 वसुन्धरा
भूमित नेगी, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल गौतम बुद्ध नगर
आदित्य पारलेवार, रयान इंटरनेशनल एससीएच सेक्टर-39 नोएडा

200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक , (अंडर-17)
देव भारद्वाज, बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा जी बी नगर उत्तर प्रदेश
शिवम धपोला, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी नैनीताल यूके
अर्जित श्रीवास्तव, दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक , (अंडर-19)
अंशुमान भट्ट, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, भानियावाला, डोईवाला, डॉन, यूके
सक्षम त्यागी, दिल्ली पब स्कूल गामा सेक्टर102,ग्रेटर नोएडा यूपी
कनिष्क जोशी, दिल्ली पब्लिक स्कूल हलद्वानी,नैनीताल यूके

4 Û 50 मीटर मेडले रिले, (अंडर-11
प्रथम (अगस्त्य सिंह, अहान रस्तोगी, इयान खान, शौर्य वर्धन पाढ़ीः वीर गुप्ता;
शिव नादर स्कूल सेक्टर-168 नोएडा जीबी नगर यूपी)
द्वितीय (आदित्य वर्धन अग्रवाल,जयवीर रानाडे; कबीर सिंह सेठी; कीथ जैन; शाहयान वीर
स्टेप बाय स्टेप एसएच सेक्टर-132 ताज एक्सप्रेसवे जीबी एनजीआर)
तृतीय (आरुष नेगी; वृषांक विष्णुभोटला; हृदय शर्मा, इवान त्यागी
ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा 8 नगर यूपी)

4 100 मीटर मेडले रिले , (अंडर-14)
आदित्य चौधरी, रूहान चावलाः सात्विक देबदास,सौरीश कृष्णाः युवराज
ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा जीबी नगर यूपी
अचिन्त्य उपाध्याय, औरम बिष्ट, जगराव वर्मा; मैत्रेय अग्रवाल; रायवीर सिंहः
दिल्ली पब स्कूल गामा सेक्टर ग्रेटर नोएडा यूपी
अर्णव सिंह भंडारी; दिव्यांश, हर्षित बिष्ट,यशवर्धन सिंह चौहान
लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर उदामसिंह नगर यूके

चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 नार्थ जोन 1 स्विमिंग ब्वायज चैम्पियनशिप 2025 का समापन कल दिनांक 14 अगस्त को किया जाएगा।

——

You may have missed