पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से दोनो घटनाओं में चोरी किये गये मोबाइल फोन व नगदी हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा दिया गया था घटनाओं का अंजाम*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 24-07-2025 को वादी मनीष अग्रवाल पुत्र प्रमोद अग्रवाल निवासी पटेलनगर तथा वादी अभिषेक कुरैशी पुत्र स्व0 फरीद कुरैशी निवासी ब्राह्ममणवाला देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि उनकी दुकान से अज्ञात चोर द्वारा क्रमश: नगदी तथा मोबाईल फोन चोरी कर लिए है। प्राप्त तहरीरो के आधार पर कोतवाली पटेलनगर देहरादून क्रमश: मु0अ0सं0- 376/2025/ धारा 305(ए) बीएनएस व मु0अ0सं0- 377/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटनाओ के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा दिनांक: 05-08-25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर छटपार्क ब्रह्मपुरी से घटना में शामिल अभियुक्त सलमान पुत्र मुस्तकीम को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटनाओं में चोरी किये गये 4500 रू0 नगद तथा 02 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी तथा कोई काम धंधा न होने के कारण अपने नशे की आवश्यकताओं तथा शौकों की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अजांम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
सलमान पुत्र मुस्तकीम निवासी महबूब काँलोनी, ब्राह्मणवाला, पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 26 वर्ष
*बरामदगी:-*
1- 01 मोबाईल वीवो कम्पनी
2- 01 मोबाईल ओपो कम्पनी *(मु0अ0सं0-377/2025 से संबंधित)*
02: घटना में चोरी किये गये 4500/- रुपये नगद *(मु0अ0सं0-376/2025 से संबंधित)*
*पुलिस टीम:-*
1- नि० चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
3- हे0का0 सुशील कुमार
4- का0 सुधाशुं कुमार
More Stories
लक्सर के नरोजपुर गांव के बरसाती नाले में गिरकर डूबने से सात वर्षीय कामरान की हुई मौत…परिजनों में मचा कोहराम…
पतंजलि योगपीठ के सामने नेशनल हाईवे की अचानक धंसी सड़क….पुलिस और एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंच गड्ढे की मरम्मत का कार्य कराया शुरू…..
यूथ कांग्रेस ने उत्तरकाशी आपदा के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर रखा दो मिनट का मौन,दी श्रद्धांजलि….युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अथर अंसारी ने कहा इस प्राकृतिक आपदा के समय सभी अपनी क्षमता के आधार पर पीड़ित लोगों की करें मदद….