कोतवाली रानीपुर,हरिद्वार पुलिस की अपराधियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही*
*धर दबोचा एक शातिर वाहन चोर*
*आरोपी के कब्जे से बरामद की एक चोरी की स्कूटी*
कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 25.07.2025 को वादिया नि0 रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी स्कूटी को अज्ञात चोर द्वारा रामधाम रानीपुर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 301/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत करवाया गया ।
उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी करते हुये 24 घण्टो के अन्दर ही दिनांक 26.07.2025 की रात्रि को ही दौराने चैकिंग मिलिट्री फार्म शिवालिक नगर से आरोपी शुभम कश्यप पुत्र मदन स्थाई निवासी ग्राम बोंगला थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार हाल निवासी किरायेदार गुघाल मंदिर पार्किंग के पास मोहल्ला पांडेवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को धर दबोचकर आरोपी के कब्जे से चोरी चोरी की गयी स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद की बरामदगी की गयी ।
पूछताछ पर आरोपी द्वारा नशे का आदी होना एवं अपने नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिये उक्त घटना को अन्जाम देना बताया गया, पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओ की वृद्धि की गयी।
*नाम पता आरोपी-*
1- शुभम कश्यप पुत्र मदन स्थाई निवासी ग्राम बोंगला थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार हाल निवासी किरायेदार गुघाल मंदिर पार्किंग के पास मोहल्ला पांडेवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी-*
एक अदद स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद
*पुलिस टीम-*
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक
2- अ0उ0नि0 मोहन सिंह रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट
3- हे0का0 प्रदीप अतवाडिया,
4- कानि0 कुंवर राणा।
*कोतवाली ज्वालापुर*
*हरिद्वार पुलिस द्वारा 01शातिर चोर को मय चोरी की स्कूटी के साथ धरा*
*आरोपी के कब्जे से 01अदद स्कूटी एक्टिवा बरामद*
वादी आशीष गुलाटी पुत्र अविनाश गुलाटी निवासी घास मन्डी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्कूटी एक्टिवा को दिनांक 25/07/2025 को घास मंडी से दुकान के आगे से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी सुराग रसी पता रसी कर संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ/थाना क्षेत्र में संघन चैकिंग कर उक्त के क्रम में दिनांक 26/07/2025 को आरोपी फिरोज उर्फ छोटा पुत्र असलम निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार को मय चोरी की स्कूटी एक्टिवा के साथ नहर पटरी निकट रेगुलर पुल के पास से पकडा गया।
*नाम व पता आरोपी*
फिरोज उर्फ छोटा पुत्र असलम निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण*
स्कूटी एक्टिव ग्रे कलर
*पुलिस टीम*
1-अपर उपनिरीक्षक गम्भीर तोमर
2-कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित
3-कांस्टेबल बृजमोहन
4-कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर
More Stories
सिडकुल पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर…कब्जे से एक अवैध चाकू किया बरामद….मुकदमा दर्ज,भेजा जेल…
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने की कार्यवाही….किन्नर के भेष में लोगो से बधाई मांगने पहुँचे गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार…किन्नर के भेष में गृह प्रवेश की बधाई मागने घर में पहुंचे थे अभियुक्त के साथी…
अपर आयुक्त के निर्देश पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने डीडीसी0 हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में रूड़की क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं एवं दवा निर्माण कंपनियों का किया गया औचक निरीक्षण…