कांवड़ मेला में कांगड़ा घाट पर तैनात एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने 4 अलग-अलग घटनाओं में चार शिवभक्तों को रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित बाहर….रेस्क्यू ऑपरेशन SI पंकज खरोला के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न…₹

गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया।

कांवड़ मेला–2025 के अंतर्गत कांगड़ा घाट, हरिद्वार में ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा 4 अलग-अलग घटनाओं में चार शिवभक्तों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह संपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन SI पंकज खरोला के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

🚨प्रथम घटना – समय 10:15
एक भोला (कावड़ी) गंगा में स्नान कर रहे था। स्नान करते हुए पैर फिसलने से आगे की ओर चले गए , गंगा नदी का बहाव तेज होने के कारण नदी में बहने लगे कावड़ी को डूबता हुआ देखकर SDRF टीम जो कि पहले से ही किसी अप्रिय घटना को रोकने लिए नदी के किनारे मुस्तैद है, टीम के सदस्य नीतेश खेतवाल व प्रेम चौहान द्वारा डाइव मारकर डूबते हुए कावड़ी तक पहुंच बनाई तथा टीम के अन्य सदस्यों सुरेश मलासी व सुरेंद्र द्वारा थ्रो बैग और अन्य रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से उक्त कावड़ी को शकुशल रेस्क्यू किया गया।

♦️दिवाकर S/O बाबूलाल
उम्र 15 वर्ष
सिरसा हरियाणा

🚨द्वितीय घटना – समय 13:48
एक बालक नदी के किनारे चेन पकड़ कर नहा रहा था अचानक पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में बहने लगा SDRF टीम द्वारा बिना देरी किए तत्काल hc विजय खरोला, शिवम् द्वारा गंगा नदी में डाइव लगाकर डूबते हुए बालक को शकुशल समय रहते रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू कार्य में कांस्टेबल कविंद्र,अंकित पाल द्वारा भी अहम योगदान रहा।

♦️अंश S/O रविकांत
उम्र 14 वर्ष
बड़ौत उत्तर प्रदेश

🚨तृतीय घटना समय 15:30
गंगा स्नान के दौरान एक कावड़ी नदी पार करने की कोशिश में नदी में बहने लगा SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम सामंजस्य का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया गया जिसमें SdRF टीम से hc आशिक अली अल्प समय में डग्गी की सहायता से डूबते हुए शिवभक्त के पास पहुंचे दूसरे छोर से नीतेश खेतवाल द्वारा डाइव मारकर नदी में तैरकर पहुंच बनाई इसी बीच कांस्टेबल रमेश भट्ट द्वारा नदी के किनारे आगे की ओर भागकर डग्गी तक थ्रो बैग फेंका गया जिसे रेस्क्यू टीम द्वार पकड़ कर उक्त कावड़ी को डग्गी में बिठाया गया टीम के अन्य सदस्यों द्वारा रेस्क्यू टीम और कावड़ी थ्रो बैग की सहायता से किनारे लाया गया । टीम के संयुक्त प्रयास से कावड़ी को शकुशल रेस्क्यू किया गया।

♦️विष्णु S/O कमलेश कुमार
उम्र 17 वर्ष
स्वरूप नगर बुराड़ी दिल्ली

🚨चतुर्थ घटना – समय 17:13
दो दोस्त जो कि गंगा को पार करने की कोशिश कर रहे थे जिनमें से एक ने तो नदी पार कर ली लेकिन दूसरा थककर जैसे ही डूबने लगा SDRF टीम की नजर उस पर पड़ी टीम द्वार त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में डाइव लगाकर टीम द्वारा उसे शकुशल रेस्क्यू किया गया।

♦️ रंजीत S/O बलदेव नायक
उम्र 19 वर्ष
सिरसा हरियाणा

एसडीआरएफ उत्तराखंड अपनी तत्परता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जानी जाती है और इस प्रकार की घटनाओं में हर बार अग्रिम पंक्ति में रहकर लोगों की जान बचाने का कार्य करती है।

🟢 *जिम्मेदार नेतृत्व, त्वरित कार्रवाई, समर्पित सेवा एसडीआरएफ उत्तराखंड सेवा, साहस और समर्पण का प्रतीक।*

💪रेस्क्यू टीम विवरण💪

रेस्क्यू टीम विवरण ———-
Si पंकज खरोला
Asi प्रमेन्द्र धस्माना
Hc आशिक अली
Hc विजय खरोला
Ct अनिल कोटियाल
Ct प्रकाश मेहता
Ct रमेश भट्ट
Fm नितेश खेतवाल
Ct प्रेम सिंह
Ct सुरेंद्र कुमार
Ct शिवम सिंह
Ct कविन्द्र चौहान
Ct सुरेश मलासी
Tech अंकित

You may have missed