हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के नगर वन देवपुरा अन्तर्गत “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” थीम कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के पौंधों यथा-जामुन, आंवला, कनेर, हरड, बहेडा आदि के 100 पौंधों का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री रमेश पोखरियाल निशंक, मा० पूर्व मुख्यमंत्री, श्री ओम प्रकाश जमदग्नि, मा० (दर्जाधारी) राज्यमंत्री उपाध्यक्ष, पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद, उत्तराखण्ड, श्री मदन कौशिक, मा० विधायक एवं श्री फिंचा राम चौहान, अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती मीरा रावत, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, श्रीमती पूनम कैथोंला, उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार, श्री सुनील बलूनी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रूड़की, श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी, हरिद्वार आदि अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के नगर वन देवपुरा अन्तर्गत “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” थीम कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के पौंधों यथा-जामुन, आंवला, कनेर, हरड, बहेडा आदि के 100 पौंधों का किया गया रोपण…..

More Stories
सिडकुल पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर…कब्जे से एक अवैध चाकू किया बरामद….मुकदमा दर्ज,भेजा जेल…
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने की कार्यवाही….किन्नर के भेष में लोगो से बधाई मांगने पहुँचे गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार…किन्नर के भेष में गृह प्रवेश की बधाई मागने घर में पहुंचे थे अभियुक्त के साथी…
अपर आयुक्त के निर्देश पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने डीडीसी0 हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में रूड़की क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं एवं दवा निर्माण कंपनियों का किया गया औचक निरीक्षण…