हरेला पर्व के अवसर पर धनगर समाज के ऊर्जावान निष्ठावान योद्धा प्रदीप कुमार धनगर ने श्री कृष्णा गार्डन ऑफिस पर पहुंचकर….मनोज धनगर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर पटका पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी…

हरेला पर्व के अवसर पर धनगर समाज के ऊर्जावान निष्ठावान योद्धा भाई प्रदीप कुमार धनगर जी श्री कृष्णा गार्डन ऑफिस पर पहुंचे। मुझे प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी और वृक्ष भेंट किए। भाई का पटका पहनाकर स्वागत किया।
भाई प्रदीप कुमार धनगर जी के द्वारा धनगरवंशीय लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के नाम से वृक्ष लगाने की एक मुहिम चलाई हुई है जिसमें वह निरंतर कार्य कर रहे हैं और वह जहां भी जाते हैं गुलदस्ते की जगह हमेशा वृक्ष भेंट करते हैं।
इस मुहिम को चलाने के लिए भाई का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद और साधुवाद……..

You may have missed