ज्वालापुर पुलिस ने चन्द घंटों में ही चोरी की घटना का किया खुलासा… दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर, चोरी का समान हुआ बरामद…

कोतवाली ज्वालापुर,हरिद्वार पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को मय चोरी के सामान के साथ धर दबोचा,आरोपियों के कब्जे से 01अदद मोटर साइकिल/घर के बर्तन चांदी का सामान आदि बरामद,चन्द ही घंन्टो में चोरी की मोटरसाइकिल/घर से हुआ चोरी के सामान के साथ आरोपी धरे।दिनांक 08/07/2025 को वादी रईस अहमद पुत्र तोसिफ अहमद निवासी बाबर कालोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की मोटरसाइकिल सुजुकी (हयाते) दिनांक 07/07/2025 को भगत सिंह चौक के पास से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध पंजीकृत किया गया।व वादी सोनू थापा पुत्र नरेश थापा निवासी राजीव नगर कालोनी आर्य नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तारीख पर अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से घर का सामान बर्तन/चांदी का सामान/20 किलो के डंम्बल/3 प्लेट जिम की आदि सामान दिनांक 06/07/25 को चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 342/2025 पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अनावरण/आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल घटना का अनावरण/अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगाले मुखवीर तन्त्र को क्षेत्र में सक्रिय किया गया/कड़ी सुराग राशि पता रसी कर/संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर उक्त के क्रम में दिनांक 08-09/07/25 की रात्रि में दौरान चेकिंग आरोपी गण 1-पंकज पुत्र विनोद कुमार 2-मोहम्मद शाहिब उर्फ सोनू पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद को मय चोरी की मोटरसाइकिल/घर का सामान बर्तन/चांदी का सामान के साथ लाल पुल नहर पटरी से पकड़ा गया।दौराने पूछताछ आरोपी द्वारा बताया हम लोग भांग/शराब/स्मैक आदि का नशा करते हैं अपना नशा पूरा करने के लिए चोरी करते हैं।*नाम व पता आरोपी*
1-पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गूघाल मंदिर पाण्डेय वाला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
2-मोहम्मद शाहिब उर्फ सोनू पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।*बरामदगी का विवरण*
1-मोटरसाइकिल सुजुकी (हयाते)
2-01पतीली
3-02 कढ़ाई छोटी/बड़ी
4-01 तवा
5-03 भगोने
6-07 गिलास
7-01कटोरी
8-13 सफेद धातु के बिछुये
9-01ब्रेसलेट सफेद धातु
10-01लाल धागे में बना लॉकेट सफेद धातु
11-01जोड़ी बच्चों के कड़े सफेद धातु
12-01चांद/01सुरज(बच्चों के गले के) सफेद धातु
13-02 डम्वल 20-20 KG
14-03 प्लेट 20-20 KG
15-01 प्लेट 10-10 KG*पुलिस टीम*
1-अ0उ0नि0अनिल सैनी
2-अ0उ0नि0गम्भीर तोमर
3-कां0रणवीर सिंह
4-कां0 दीपक चौहान
5-कां0 रवि कुमार
6-कां0सतवीर सिंह

You may have missed